नगर गठन से आज तक 6 बार पार्षद पद के जीत का ताज हाशिल करने का रिकॉर्ड
पाली
नगरपालिका परिषद पाली के पार्षदों के निर्वाचन परिणाम आने के बाद से ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए आंतरिक खींचतान बढ़ गई है।जिसके लिए हर पार्षद अपना दांव आजमाने की होड़ में है। तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भी अब आंकड़े निकल कर सामने आ रहे है, जो इसबार के निर्णय को दिलचस्प बनाएंगे।
अध्यक्ष चुनाव के बाद बचे 5 पार्षदों में उपाध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार के चुनाव के पहले सबके पिछले रिकॉर्ड देखना आवश्यक है। जिसमे पहले नंबर पर हैं नगरपालिका परिषद बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 09 से बी.जे.पी. से जीत हाशिल करने वाले प्रत्याशी घनश्याम कुशवाहा है। जो नगरपालिका परिषद पाली के गठन के बाद से लगातार पार्षद पद के सरताज बने हुए हैं। जिन्होंने अपने मिलनसार व्यवहार और वार्ड के विकास से लोगो के दिलों में अपनी अलग छवि बनाई है, जिसका ही परिणाम है,की लगातार 6 ठी बार मतदाता वार्डवासियों ने फिर से इन्हें पार्षद पद के ताज से नवाजा है।
पार्षद बनकर सेवा करना इतना भी नही है आसान
एक पार्षद को पदभार मिलने के बाद से अपने वार्ड के विकास के लिए लोहे के चने चबाने पड़ते है, तब कही जाकर वार्ड के लोगों की उम्मीदों और भरोसे पर खरा उतर कर उनके दिलों पर राज करने का अवसर मिलता है।
ठीक वही जगह लोगों के दिलों में नवनिर्वाचित पार्षद घनश्याम कुशवाहा ने बनाई है। यही वजह है ,की वह कभी हारे नही , बल्कि अब फिर से जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है।अगले दावेदार में वार्ड नंबर 2 से पहली बार जीत हाशिल करने वाले पार्षद राजेश पटेल है एवं तीसरे नम्बर परहै प्रमिला जगवानी जो की सबसे प्रतिष्ठित वार्ड से चुनाव जीतकर नए चेहरे के साथ उभरकर सामने आई है। हालांकि पार्टी किसे उपाध्यक्ष के ताज से नवाजेगी यह जरूर देखने की बात होगी।