द कॉलोनी (अमेरिका)
दो अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां एसेंडेंट एलपीजीए के तीसरे दौर में तीन ओवर 74 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 74वें स्थान पर खिसक गयीं।
पहले दो दिन 74 और 71 का कार्ड बनाने वाली अदिति ने ‘बैक नाइन’ से शुरूआत की। उन्होंने 13वें, पहले और पांचवें होल में बोगी की जबकि कुछ होल में बर्डी करने का मौका गंवा बैठी जिससे वह निचले स्थान पर खिसक गयीं।