रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए श्री पी.सी. पारधी को कंपनी मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की एम.डी. श्रीमती उज्जवला बघेल ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारेषण के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य के रूप में परिलक्षित हो रहा है। इसका श्रेय दीर्घ अनुभवी अभियंताओं के बहुमूल्य योगदान को जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक निदेशक सर्वश्री एम.एस.चौहान, के.एस.मनोठिया, आई.एल. देवांगन, कैलाश नारनवरे, आर.के. शुक्ला, धर्मेन्द्र चावडा एवं मुख्य अभियंता सर्वश्री ए.के. वर्मा, संदीप गुप्ता, केएस रामकृष्णा एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री के.के. भौरासे ने सेवानिवृत्त ईडी सर का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक श्री पारधी ने अपनी सेवायात्रा के दौरान प्रबंधन, अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीमवर्क के माध्यम से किसी भी कार्य को करने में हम अवश्य सफल होते हैं। अपनी जीत से ज्यादा, अपनों की जीत में खुशी मिलती है। सबसे आगे चलने में बहादुरी नहीं, अपितु सबके साथ चलने में है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने सेवानिवृत्त ईडी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।