दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्वच्छता पखवाड़े की समीक्षा

रायपुर

भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया गया। इसके तहत् दिनांक 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर  तक चल रहे इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

इस स्वच्छता समीक्षा पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई ने स्वच्छता पखवाड़े की समीक्षा के दौरान मीडिया सदस्यों से वार्ता करते हुये बताया कि अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता पखवाडा की सार्थकता को सफल किया गया। परिसरों एवं गाडियों में बेहतर स्वच्छता बनाये रखने मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाडियों, रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रिटायरिंग रूम, डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालयों, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई का कार्य किया गया तथा यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने हेतु यात्रियों से आग्रह किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी गई तथा कपडे के थैले उपयोग करने को कहा गया। स्वच्छता जाँच के दौरान पाया गया कि यात्री जागरूक हो रहे हैं। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, निरंतर जारी रहेगी। स्टेशनों,प्लेटफार्मों और यात्री गाडि?ों को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। साफ-सफाई की नियमित जांच की जाती है एवं आवश्यकता अनुसार सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है। आज इस स्वच्छता समीक्षा पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई एवं मंडल के अधिकारी गण एवं मीडिया सदस्यगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *