इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा और भगदड़ में अब तक 125 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. इसे दुनिया में हुए अब तक के सबसे बड़े स्टेडियम हादसों में से एक बताया जा रहा है.
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पहले मरने वालों की संख्या 174 बताई थी लेकिन बाद में यह जानकारी दी गई कि 125 लोगों की मौत हुई है.
फ़ुटबॉल मैच के बाद यह हिंसा तब भड़की जब मुक़ाबला हारने वाली टीम के प्रशंसक भड़क उठे और मैदान पर आ गए. मैदान से उन्हें हटाने के लिए पुलिस कर्मियों ने ताबड़तोड़ आंसू गैस के गोले दागे.
अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और फिर स्टेडियम में भगदड़ मच गई.
ईस्ट जावा प्रांत में अरेमा एफ़सी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था. अरेमा एफ़सी को 2-3 से हारता देख उसके प्रशंसक मैदान में घुसने लगे.