रायपुर
वी वाय हॉस्पिटल एवं दुर्गा उत्सव समिति कालीबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 4 अक्टूबर तक नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर का आयोजन कालीबाड़ी परिसर में किया गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर वी वाय हॉस्पिटल के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर परामर्श के लिए उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी वी वाय हॉस्पिटल व दुर्गा उत्सव समिति कालीबाड़ी के द्वारा संयुक्त रुप से दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार इस शिविर में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पूर्व में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा और शाम को 4 बजे तक चलेगा। इस दरम्यान 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इस शिविर में वी वाय हॉस्पिटल के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पूरी टीम मरीजों की जांच और परीक्षण के लिए शिविर में उपस्थित रहेगी। जिनमें न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन, यूरोलॉजी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञों के अलावा अन्य डॉक्टर भी मरीजों की जांच के लिए उपस्थित रहेंगे। शिविर में जांच और पंजीयन के लिए मरीज निम्नलिखित नंबर 8818835600, 9479100438, 9691590514 पर संपर्क कर सकते है।