डिंडोरी
नेहरू युवा केंद्र सफाई अभियान में संजय सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम डिंडोरी के द्वारा नर्मदा के तट पर साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी का अमृत महोत्सव पर्व के तहत पूरे भारतवर्ष में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में नर्मदा जी के तट पर सफाई अभियान किया गया । यह कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंड एवम ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम में संजय सिंह पुलिस अधीक्षक ने नर्मदा जी के तट पर गंदगी कर रहे लोगो को समझाइश दी और कहा कि “स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।” भारत गरीबी, शिक्षा की कमी, स्वच्छता की कमी और अन्य सामाजिक मुद्दों के कारण आज भी विकासशील देश है। हमें समाज से उन सभी कारणों का उन्मूलन करने की आवश्यकता है जो देश के विकास और वृद्धि में बाधा डालते हैं। और आगे नर्मदा जी के तट पर गंदगी कर रहे लोगो को समझा कर कहा कि साबुन से कपड़ा धोना नहाना इत्यादि नही करना चाहिए एवम मां नर्मदा और आस पास सफाई रखना चाहिए । जगन्नाथ मरकाम उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगभग एक घंटे श्रमदान किया गया । और उन्होंने लोगो को प्रेरित किया की हमे नर्मदा एवम अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखना है । इस कार्यक्रम में आरती सोंधिया जिला खेल प्रक्षिशक , चेतराम अहिरवार कबड्डी कोच , आर पी कुशवाहा , आराधना गर्ग , कंचन उसरठे , देवेंद्र बर्मन , मोनू डोंगरे, राहुल कुंवर , समीम खान , जीतू चौहान एवम समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।