मंदसौर
जिले में मतांतरण कर सनातन धर्म को अंगीकार करने वालों का सिलसिला जारी हैं। अभी चार महीनों में यह तीसरा मामला हो गया हैं। भी गायत्री मंदिर में धमनार निवासी मोहम्मद निसार ने मतांतरण कर सनातन धर्म स्वीकार किया। अब वह सोनूसिंह के नाम से जाने जाएंगे। उन्होंने आठ साल पहले एक युवती रानी से कानूनी अनुबंध के आधार पर प्रेम विवाह किया था। शुक्रवार को गायत्री मंदिर में सनातन रीति से विधिवत विवाह भी किया। इस मौके पर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया भी उनको आशीर्वाद देने आए।
शुक्रवार को शहर के गौतम नगर स्थित गायत्री मंदिर में एक बार फिर शुद्धिकरण के मंत्रोच्चार गूंजे। यहां जनप्रतिनिधि और हिंदूवादी नेताओं का भी आना-जाना लगा रहा। ग्राम धमनार के मोहम्मद निसार ने मतांतरण कर विधि विधान से सनातन धर्म अपना लिया। इस दौरान लगभग चार माह पहले मतांतरण करने वाले चैतन्य सिंह राजपूत भी मौजूद थे।