धान और तिलहन की समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी

रायपुर
छत्तीसगढ़ में आमागी धान खरीदी सीजन के धान के साथ किसानों से तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीदी निर्धारित खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। धान और तिलहन की खरीदी के संबंध में आज सहकारिता विभाग के सचिव एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा विपणन संघ की प्राधिकारी अधिकारी हिमशिखर गुप्ता की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) की 21वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गुप्ता ने कहा कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से धान और तिलहन खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लिया जाए।  

बैठक में संघ के प्राधिकृत अधिकारी गुप्ता द्वारा मार्कफेड के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 33,952.90 करोड़ रूपए की वार्षिक व्यवसाय कार्यक्रम तथा बजट अनुमान प्रस्तुत किया। जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया गया। बैठक नवा रायपुर स्थित संवाद भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। संघ के अपर प्रबंध संचालक द्वारा विपणन संघ के 21वीं वार्षिक आमसभा को सफल बनाने एवं खरीफ वर्ष 2021-22 में धान की खरीदी एवं निराकरण कार्य में सहयोग के लिए राज्य शासन व संबंधित विभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से मार्कफेड के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई, पंजीयक सहकारी संस्थाएं के प्रतिनिधि एच.डी.नागदेव, अपर प्रबंध संचालक अजय अग्रवाल, सचिव विपणन संघ संदीप गुप्ता, वित्तीय नियंत्रक प्रशांत लाल, महाप्रबंधकगण शशांक पाण्डेय, दिलीप जायसवाल और एम.एस.केरकेट्टा विपणन संघ प्रबंधन की ओर से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *