डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए जिले में हो रहा दवा का छिड़काव

कलेक्टर के निर्देश पर लोगों को किया जा रहा जागरूक

छतरपुर     
कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर के निर्देशन में छतरपुर जिले में डेंगू, मलेरिया व मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मलेरिया दलों द्वारा सर्वे करते हुए पानी के भराव वाली जगह टंकियों, कूलरों, टायरों, नालियों, बर्तनों, नालियों आदि स्थानों पर पानी को खाली करते हुए मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में बकायन खिड़की, ग्राम पंचायत पुछी एवं रोरा में दल द्वारा मलेरिया किट से बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की गई एवं दवा का छिड़काव करते हुए ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव की जानकारी दी गई और सर्वे करते हुए बर्तनों एवं टंकियों में कई दिनों से भरे हुए पानी को जरूरी समझाइस देते हुए खाली कराया गया और मच्छरों से पूरी तरह बचाव करने मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह  दी गई।

कलेक्ट्रेट में चलाया गया जागरूकता अभियान
कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश में कलेक्ट्रेट कार्यालय छतरपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया तथा टायरों, बर्तनों, टंकियों, कूलर एवं गमलों में भरे पानी को खाली किया गया और सभी से अपील की गई की अपने आस पास जमा पानी को खाली करें तथा फुल आस्तीन के कपड़े पहने व मच्छर दानी का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *