नई दिल्ली।
राजस्थान में उठे सियासी बवंडर के बीच जब अशोक गहलोत ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पूरे प्रकरण के लिए माफी जरूर मांगी, लेकिन उन्होंने आलाकमान के सामने अपने धुर विरोधी सचिन पायलट को कोसने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने तो यहां तक कहा कि एसपी (सचिन पायलट) शायद ऐसे पहले प्रदेश अध्यक्ष हैं जिन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार गिराने की कोशिश की। गहलोत ने इसके अलावे और भी कई आरोप लगाए। आलाकमान के साथ उनकी यह बैठक भले ही बंद कमरे में हुई थी, लेकिन एक तस्वीर दोनों की बैठक की बातचीत के एजेंडों का खुलासा कर रही है।
जी हां, अशोक गहलोत जब सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे तो उनके हाथ में एक चीट-शीट भी थी। इसमें उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए कई सारे बिंदुओं को लिख रखा था। फोटोग्राफर जे सुरेश द्वारा खींची गई इस चीट-शीट की तस्वीर में कई सारे पॉइंट्स साफ-साफ नजर आ रहे हैं। अशोक गहलोत ने चीट-शीट में सचिन पायलट के लिए SP शब्द का इस्तेमाल किया है।