अभिनेता रणवीर सिंह ने बेहतरीन फिल्मों से अपने करियर को बड़ी उड़ान दी है। बॉलिवुड में वह आज सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ भी काम किया है। साल 2014 में फिल्म गुंडे में दोनों साथ में आए थे। पहले ऐसा भी कहा जा रहा था कि रणवीर और अली धूम 4 अैर मि. इंडिया में फिर से साथ काम करेंगे, लेकिन उसके बाद इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई।
हालांकि अब अली अब्बास ने कहा है कि वह रणवीर के साथ का दोबारा काम करना चाहते हैं और वह उनके साथ ऐक्शन फिल्म करने की ख्वाहिश रखते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक अभिनेता के रूप में उनको बहुत पसंद करता हूं और उन्होंने अपने करियर में जो सफलता हासिल की है, उसको देखकर मैं बहुत खुशी महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक पर्दे पर या ऑफ स्क्रीन जो चीजें की हैं, उससे उनका दर्शकों के साथ बड़ा मजबूत कनेक्शन है।'
रणवीर सिंह के साथ एक्शन फिल्म
इसके साथ ही फिल्ममेकर ने उनके साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई। अली ने कहा, 'मैं एक ऐसी कहानी को ढूंढ रहा हूं, जिसमें ऐक्टर और मुझे दोनों को साथ देखकर दर्शकों को अच्छा लगे। जब तक ऐसी कहानी नहीं मिल जाती, तब तक साथ आने का कोई फायदा नहीं।' इतना ही नहीं अली ने यह भी बताया कि वह रणवीर के साथ किस तरह की फिल्म काम करना चाहते हैं। अली ने कहा कि वह रणवीर के साथ एक्शन फिल्म को करना चाहते हैं