जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे सम्मानित
सम्मान कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
छतरपुर
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को 1 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। छतरपुर जिले में 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 78 मतदाता हैं। जिनमें से 5 वरिष्ठ मतदाताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर द्वारा सुबह 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष मंे सम्मानित किया जाएगा। शेष सभी मतदाताओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित कर जिला स्तर से स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सम्मान कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग जुड़ेगें एवं मतदाताओं से संवाद करेंगे। यह नवाचार पहली बार हो रहा है जब 100 साल या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।