रायपुर
रायपुर रेल मंडल के निपानिया – भाटापारा सेक्शन के समपार फाटक कमाक 382 (किमी.759/3-5 अप लाईन) समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक की आवश्यक मरम्मत का कार्य दिन रविवार 7 अगस्त से दिन मंगलवार 9 अगस्त को रात्रि 20 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।