रायपुर
तिरंगा वंदन मंच द्वारा देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता का महोत्सव नाम से एक भव्य और शानदार देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शनिवार 13 अगस्त को मैक कॉलेज, समता कॉलोनी के आॉडिटोरियम में किया जा रहा है जिसमे शामिल होने शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू रायपुर आ रहे हैं। मंच के संयोजक मुकेश शाह ने बताया कि कार्यक्रम शाम छह बजे से होगा । इस अवसर पर देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, संगीत, नृत्य, कविता आदि के साथ साथ शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा । विभिन्न संस्थाओं द्वारा शहीद भगत सिंह के भतीजे का अभिनंदन भी किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब शहीद भगत सिंह के भतीजे किसी देशभक्ति के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पधार रहे हैं । उनके हाथों शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा । साथ ही देश के लिए कई युद्ध लड़ चुके, रायपुर में निवासरत व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल जे एस एस कक्कड़ तथा ब्रिगेडियर प्रदीप यदु को भी सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सांसद सुनील सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे आदि शामिल होंगे । यह कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क है तथा किसी भी वर्ग के लोग कार्यक्रम में आ सकते हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने विभिन्न व्यवस्था समितियां बनाई गई हैं जिसमें अलग अलग समितियों में विजय भट्टाचार्य, संजय नायक, राजीव जैन, अनिल केवलानी, सुरिंदर सिंह, अजय शर्मा, अनिकेत वोहरा, राजेश शर्मा, हितेश दीवान, जितेन्द्र सिंह, आकाश मनहरे, शिशिर जैन, निपेश प्रजापति, प्रकाश दीवान, शुभा मनहरे, सोनल शर्मा,रचना सिंह, कविता गोस्वामी, सुमन दीवान, अंजू गोस्वामी, रानू धनगर, सुधा अवस्थी,मधु साहू वंशिका गोस्वामी, राहुल केवलानी, पार्थ केवलानी आदि शामिल किए गए हैं ।