श्री सत्य साईं अस्पताल के डाक्टर बाल हृदय रोगियों के इलाज के लिए जाएंगे श्रीलंका

रायपुर
नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल एक पीडियाट्रिक कार्डियक लाइफ सेविंग मिशन की शुरूआत कर रहा है। इसके तहत अस्पताल की चिकित्सकीय टीम श्रीलंका में बाल हृदय रोगियों का निश्शुल्क इलाज करेगी। साथ ही वहां चिकित्सकीय प्रशिक्षण भी देगी। इसके लिए अस्पताल के बाल रोग सर्जन, कार्डियोलाजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, नर्स फार्मासिस्ट, ओटी स्टाफ और अन्य सहित 25 सदस्यों की एक टीम दो सप्ताह के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

श्रीलंका में किरनकुलम, बट्टिकलोआ में करुणा निलयम मेडिकल सेंटर की पहल से हृदय संबंधी बाल रोगियों की पहचान कर ली गई है। सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के अध्यक्ष डा. सी. श्रीनिवास के अनुसार इस तरह की मदद के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। ऐसे मिशन भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और भी मजबूत करती है। सत्य साईं संजीवनी हास्पिटल नवंबर, 2012 से बच्चों की जीवन रक्षक देखभाल और शल्य चिकित्सा कर रहा है। बच्चों के दिल की देखभाल के लिए भारत की सबसे अधिक मांग वाली इस संस्था में पूरे भारत के साथ-साथ 25 देशों के मरीजों का इलाज हो चुका है। अब तक 2,25,000 से अधिक बच्चों का इलाज और 21,000 बच्चों के दिल की सर्जरी और इंटरवेंशन सफलतापूर्वक किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *