नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। उधमपुर में मसोरा इलाके के पास एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिसमें आठ छात्रों के घायल होने की खबर है। सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जैसे ही इस हादसे की खबर फैली, आसपास के लोग भी बचाव कार्य में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, ये बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी। पुलिस और प्रशासन की टीम फिलहाल मौके पर है।