हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता हेतु निकाली गई बाईक रैली
जिपं. सीईओ व अपर कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रैली को रवाना
अनूपपुर
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जनजागरूकता लाने तथा लोगों को प्रेरित करने के उद्देष्य से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में आज शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से बाईक रैली निकाली गई। रैली को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत एवं अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में एसडीएम श्री कमलेश पुरी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री उमेश पाण्डेय विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, जन अभियान परिषद के वालंटियर्स, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार, विभिन्न महाविद्यालयों के स्टॉफ व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बाईक रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर इन्दिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, अण्डर ब्रिज चचाई रोड, एम.पी.एस.ई.बी. कार्यालय, सामतपुर हनुमान मंदिर तिराहा, सूर्या होटल होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर पहुंची। कलेक्ट्रेट अनूपपुर में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि रैली में शामिल सभी लोग देशभक्ति की भावना का परिचय देते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहराएं। तिरंगा झण्डा हमारे देश के गौरव का प्रतीक है, जिसके लिए कपड़े से बने झण्डे का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक के झण्डे का उपयोग न करें। कपड़े से बने तिरंगा झण्डा जिले की महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से खरीद सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से भी झण्डा प्राप्त कर सकते हैं।