‘जिबाह’ आस्कर के लिए क्वॉलिफाई, हेली शाह बोलीं- यहां पहुंचना बड़ी बात

टीवी एक्ट्रेस हेली शाह ने हाल ही में अनाउंस किया है कि उनकी फिल्म ‘जिबाह’ उन 3 भारतीय फिल्मों में से एक है जो आॅस्कर में क्वालिफाई हो गई है। हेली शाह की इस फिल्म की लॉस एंजिलिस में थिएटर स्क्रीनिंग की जा रही है। हेली शाह ने इसे लेकर बेहद खुश हैं और फिलहाल सातवें आसमान पर हैं। हेली ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह कितना शानदार महसूस कर रही हैं। हेली शाह ने कहा है, यह अपने आपमें एक तरह का बेंचमार्क है। लॉस एंजिलिस में स्क्रीनिंग होना और आॅस्कर के लिए क्वॉलिफाई होना काफी अच्छा एहसास है। हममें से किसी ने नहीं सोचा था कि हम इस ऊंचाई पर पहुंचेंगे। यह पूरी फिल्म के लिए एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा है कि अभी काफी आगे जाना है, लेकिन सिर्फ यहां तक पहुंचना ही बड़ी बात है हमारे लिए। हेली ने कहा- 2500 फिल्मों में से चुनी गई उन तीन फिल्मों में से हम हैं और यह बड़ी बात है। हेली ने यह खुशी फैन्स से शेयर कर अपने पोस्ट में लिखा है, 'जिबाह की स्क्रीनिंग को लेकर यह अनाउंस करते हुए काफी खुशी हो रही है कि जिबाह भारत की टॉप 3 शॉर्ट फिल्मों में से एक है, जिसे लॉस एंजेलिस में थिएटर स्क्रीनिंग मिली है और यह आॅस्कर में क्वालिफाई हुई है। उन्होंने लिखा है, इस शानदार प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं। हमें आप सबके प्यार और आशीर्वाद और ढेर सारी शुभकामनाओं और प्यार की जरूरत है। बताया जाता है कि हेली शाह की यह फिल्म ‘जिबाह’ फीमेल जेनाइटल म्युटिलेशन पर बेस्ड एक शॉर्ट फिल्म है जिसे उर्दू भाषा में खतना कहा जाता है। ये वो प्रक्रिया है जिनमें महिला जननांग (गुप्तांग) के बाहरी भाग को आंशिक या फिर पूर्ण रूप से हटा दिया जाता है। यह एक इंटरनैशनल इश्यू है, जिसके खिलाफ यूएन भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *