कटनी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राही किसानों का ई-केवायसी कार्य पूर्ण नहीं करने पर जिले के 37 पटवारियों सहित 8 राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते ने पटवारियों व राजस्व निरीक्षकों द्वारा ई- के वाय सी कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तहसील रीठी के हल्का पटवारी बड़गांव, अमगवां भरतपुर, बिलहरी और विजयराघवगढ़ तहसील के पटवारी हल्का बसाड़ी, सिनगौड़ी, हरैया, खिरवा, कारीतलाई, इटौरा, गैरतलाई, डीघी, सिजहरा, धवैया, चरी तथा कटनी तहसील का हल्का पटवारी हीरापुर कौड़िया, देवरी हटाई और खिरहनी के पटवारी को ई- केवायसी कार्य अपूर्ण रखने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि ढीमरखेड़ा तहसील के पटवारी हल्का खम्हरिया और बरही तहसील के पटवारी हल्का बरनमहगवां, पिपरियाकला, खितौली,सलैया सिहोरा, कुठिया महगवां, करौदीं खुर्द, बुजबुजा, बम्होरी, करेला, कनौर, खन्ना बंजारी, बरमानी, कुआं, हदरहटा के पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
विजयराघवगढ़ तहसील के राजस्व निरीक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई केवायसी की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्य अपूर्ण पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक वृत्त विजयराघवगढ़ सिनगौड़ी और रीठी तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल, बिलहरी, रीठी तथा राजस्व निरीक्षक वृत्त पहाड़ी कटनी और बरही तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल बरही तथा तहसील बहोरीबंद के राजस्व निरीक्षक मंडल बहोरीबंद और बाकल के राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इन सभी पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को दो दिवस के भीतर कार्य पूर्ण कर स्पष्टीकरण सहित जवाब देने को कहा गया है। समयावधि में जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।