भोपाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने गुरुवार को लोकसभा में अटल भूजल योजना लागू किए जाने के बाद बुंदेलखंड के पन्ना और छतरपुर जिलों में पेयजल उपलब्धता की स्थिति में आए बदलाव का मसला उठाया। सांसद शर्मा ने कहा कि इससे कृषि पद्धतियों पर पड़ने वाले प्रभाव व कार्ययोजना के बारे में भी केंद्र सरकार जानकारी प्रदान करे। इस पर जलशक्ति मंत्री ने आने वाले दिनों में इसके बेहतर परिणाम आने की बात कही। सांसद शर्मा ने सदन मे सवाल किया कि अटल भूजल योजना में बुंदेलखंड को शामिल किया गया है तो उसमें मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के कौन से क्षेत्र व जिले शामिल किए गए हैं। साथ ही 2020 में इस योजना के लागू होने के बाद तीन सालों में जल स्तर में किस तरह का बदलाव आया है। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू योजना में कम पानी लेने वाली फसलों पर फोकस किया जा रहा है। यह आंकलन किया जा रहा है कि गांवों में सतह स्तर पर जल स्तर कितना उपलब्ध है? इसके लिए उन्होंने सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों से गांवों के लोगों को जोड़ने की अपील की।