रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के चलते बने थे ओपनर! जानें कैसे एमएस धोनी का गैम्बल हुआ सुपरहिट

नई दिल्ली
रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया था, यह कहानी तो हर कोई जानता है, लेकिन इस किस्से में एक मजेदार ट्विस्ट भी है। किस तरह से दिनेश कार्तिक के चलते रोहित का बैटिंग ऑर्डर बदला गया और यह दांव टीम इंडिया के लिए सुपरहिट रहा था। दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 से पहले प्रैक्टिस मैच में दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ 146 रन ठोके थे, ऐसे में धोनी उन्हें एक प्योर बैट्समैन के तौर पर टीम में बनाए रखना चाहते थे। दिनेश कार्तिक को मिडिल ऑर्डर में रखने के लिए ही धोनी ने रोहित से पारी का आगाज कराया था और यह दांव अभी तक भारत के लिए सुपरहिट ही रहा है।

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम पर कहा, 'धोनी ने 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में एक फैसला लिया था कि रोहित पारी का आगाज करेंगे। दिनेश कार्तिक प्रैक्टिस मैच में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन भारत को रोहित को भी टीम में बनाए रखना था। तब टीम मैनेजमेंट खासकर धोनी ने रोहित के लिए ओपनर की जगह बनाई। वह शानदार फैसला था।' धोनी के भरोसे पर रोहित एकदम खरे भी उतरे, उन्होंने चैंपियन्स ट्रॉफी में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज किया और टीम इंडिया ने उस साल चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था। रोहित ने हाल में सूर्यकुमार यादव से पारी का आगाज कराया है, अब देखना होगा कि यह गैम्बल कितना सफल होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *