ग्वालियर को हरा-भरा व स्वच्छ शहर बनाने के लिए निगमायुक्त ने दिलाई शपथ

 

ग्वालियर 

स्वच्छता संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने कहा कि हरा भरा ग्वालियर बनाये रखने के लये हमें प्लाष्टिक मुक्त शहर व स्वच्छ ग्वालियर बनाना होगा। इसके लिये सबसे ज्यादा पेड लगायें व अपने दैनिक उपयोग या अन्य सामान बाजार से घर लाने के लिये कपडे के थेले का ही उपयोग करें। तभी हमारा ग्वालियर प्रदूषण मुक्त व हराभरा रह सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को पॉलिथीन मुक्त ग्वालियर हेतु शपथ दिलाकर आह्वान किया, कि प्रत्येक बच्चा नगर के स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा नगर को हरा भरा बनाने में अपना योगदान देगा।
पर्यावरण सचेतक अभियान समिति के द्वारा महाराज बाड़े पर नगर निगम ग्वालियर एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से समाज में पॉलिथीन के बहिष्कार एवं हरे-भरे ग्वालियर एवं स्वच्छ ग्वालियर हेतु बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर नगर वासियों का आह्वान किया गया। इस अवसर पर लगभग 1000 स्कूली बच्चों के द्वारा मानव श्रंखला बनाई गई । नगर निगम व अन्य संस्थाओं के सहयोग से प्रत्येक बच्चे को एक पौधा एवं एक कपड़े का थैला प्रदान किया गया। जिससे बच्चे अपने घर पर जाकर पौधे का अपने परिवार के साथ रोपण करें एवं शासन के द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के अंतर्गत वायु ऐप पर जाकर अपना फोटो अपलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक गण लॉज सिंधिया 88, भारत विकास परिषद, भारत रक्षा मंच, ग्वालियर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, सुप्रभात ग्वालियर एवं पर्यावरण सचेतक अभियान समिति के सदस्य बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ उपस्थित थे।  इस अवसर पर बोलते हुए मंचासीन पर्यावरण सचेतक अभियान समिति के अध्यक्ष श्री दीपक जी संचेती जी ने बच्चों से आह्वान किया कि वह अपने घरों में पॉलिथीन रूपी राक्षस नहीं घुसने देंगे एवं उसका बहिष्कार करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण प्रहरी की संज्ञा दी और कहा कि आप सब पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, उपायुक्त श्री आकाश गुप्ता, नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल सहित लॉज सिंधिया के अध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता, ग्वालियर इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, ग्वालियर इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के श्री पवन जैन, श्री राजेश अग्रवाल, श्री गगन  अग्रवाल, भारत रक्षा मंच के डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद के श्री संजय धवन, सुप्रभात ग्वालियर के श्री ऋतुराज शर्मा, डॉक्टर कमल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण श्री संजय अग्रवाल अध्यक्ष ग्वालियर इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के द्वारा एवं धन्यवाद  भाषण श्री सुधीर भदोरिया वरिष्ठ समाजसेवी एवं लघु उद्योग भारती के सह सचिव द्वारा दिया गया संचालन वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरिराज दानी  द्वारा किया गया।

सीआरपीएफ कैम्प में किया पौधारोपण
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल व पुलिस उप महानिरीक्षक श्री प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्वालियर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जवानों ने कैम्प परिसर में पौधे लगाए और उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया। प्रत्येक जवान ने 10-10 पौधे लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। साथ ही 6 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री ओमकार नाथ सिंह, श्री गुलाब प्रसाद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *