भोपाल
राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा एवं नगर पालिक निगम सेवा के नगरीय निकायों में पदस्थ उप यंत्रियों की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) अब ऑनलाइन लिखी जाएगी। वि.क.अ. सह आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि गोपनीय चरित्रावली इएचआरएमएस (eHRMS) पोर्टल पर लिखने की प्रक्रिया और चैनल निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने संबंधितों को निर्धारित समय-सीमा में गोपनीय चरित्रावली लिखने के निर्देश दिये हैं।