नई दिल्ली
पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सोमवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। राउत की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राउत के आवास पहुंचकर परिवार से मुलाकात की है। खबर है कि शिवसेना नेता को को जांच के बाद PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।