जगदलपुर
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में शनिवार को क्षेत्रीय स्तर पर सुब्रतो कप फुटबॉल चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक व बालिका वर्ग में अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता खेले गए। चयन प्रतियोगिता में बस्तर जिले के अलावा नारायणपुर, कोंडागांव व कांकेर के खिलाडि?ों ने भी हिस्सा लिया। अंडर -17 बालिका वर्ग में माता रुक्मिणी आश्रम डिमरापाल की टीम ने नारायणपुर को 4-0 से हराकर जीत हासिल की और सुब्रतो कप के लिए चुनी गई। वहीं बालिका वर्ग में नारायणपुर को मिली हार का बदला बालक वर्ग ने बस्तर को दोगुने गोल से हराकर ले ली। बालक वर्ग में नारायणपुर ने बस्तर को 8-0 से हराकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसके साथ ही योग, टेबल टेनिस, डॉज बॉल के प्रतियोगिता भी खेले गए। योग में 08 बच्चों का चयन राज्यस्तर के लिए किया गया है। इस दौरान संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक, पीटीआई संजय मूर्ति, वेदप्रकाश सोनी, अविनाश माने, अभय माने, स्वपन मुखर्जी आदि थे।