बीजापुर
जिले का भोपालपटनम क्षेत्र सागौन तस्करी मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहा है। इसी कड़ी में बीजापुर के शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02- 6384 से दिन-दहाड़े सागौन की तस्करी करते हुए वन विभाग के द्वारा लगाये गये जांच नाका में पकड़ा गया है। लेकिन इस सागौन तस्करी में किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नही मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रालापल्ली के जंगल से शासकीय वाहन में सागौन की लकड़ी की तस्करी की सूचना वन विभाग को मिली सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने नाका लगाकर वाहनों की जांच के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के वाहन से सागौन के 4 नग फारा बरामद किया है। वन विभाग के कर्मचारियों ने वाहन को जप्त कर कार्यवाही कर रही है।