नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस दो महीने के लिए और बढ़ा दिए हैं। अब ये लाइसेंस 30 सितंबर तक मान्य होंगे। सरकार की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अभी देशी शराब की नई दुकानों के लिए टेंडर नहीं निकाले गए हैं। जो टेंडर निकाले भी गए थे उनको अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हाल के महीनों में देशी शराब लाइसेंस के लिए दो बार टेंडर निकाले गए थे। पहली बार निविदा पर्याप्त संख्या में बोली लगाने वालों को आकर्षित करने में विफल रही, जबकि आबकारी विभाग ने दूसरी बार यह पता लगाने के बाद इसे रद्द कर दिया कि बोली कम रखने के लिए बोली लगाने वाले "पूलिंग" कर रहे हैं।
इस बीच, दिल्ली सरकार द्वारा उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए रविवार को एक महीने का विस्तार दिए जाने के बावजूद भारतीय और विदेशी शराब ब्रांड बेचने वाली दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को जारी एक आदेश में शहर में 250 से अधिक देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस बढ़ा दिए।