गुवाहाटी
असम के नगांव जिले में रविवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि ट्रेन, जो गुवाहाटी से सिलघाट की ओर जा रही थी, ने एक मारुति स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार मालिक चंद्र कुमार कलिता, उनकी पत्नी नीलिमा कलिता और उनका बेटा सुनय यात्रा कर रहे थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के शवों को बाहर निकाला।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।