छत्तीसगढ़ के 13 मजदूर जम्मू कश्मीर में बंधक

जांजगीर
 जिले के 13 मजदूरों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बड़गांव थाना के डांगरपूरा गांव के ईंट- भट्ठे पर बंधक बना लिया गया है। ये श्रमिक जांजगीर-चांपा के जैजैपुर व मालखरौदा ब्लाक के रहने वाले हैं। कुछ मजदूर रायगढ़ जिले के हैं।इन्हें मजदूर दलाल ईंट -भट्‌ठे में काम कराने के बहाने ले गया था। मगर ना तो अब इन्हें मजदूरी दी जा रही है, ना ही कहीं बाहर निकलने दिया जा रहा है। इनमें से एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बावजूद कोई वहां पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन मजदूरों ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। जिन मजदूरों को बंधक बनाया गया है। उनमें जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के जर्वे बड़े देवगांव और मालखरौदा में लोग शामिल हैं।

वहीं रायगढ़ के खरसिया क्षेत्र केभी कुछ मजदूर शामिल हैं। जैजैपुर क्षेत्र के उमेंद्र नारंगे 19 मई को इन्हें अपने साथ ले गया था। इनसे वादा किया गया था कि काम करने के बाद हर महीने अच्छे पैसे मिलेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। इतना ही नहीं इन्हें डराया -धमकाया जा रहा है।वीडियो संदेश में इन मजदूरों ने बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर लाया गया, लेकिन पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। दूसरी बात एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई है, पर ये लोग मदद ही नहीं कर रहे। ऊपर से उन्हें धमकी भी दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *