गीदम
गीदम ब्लॉक के हीरानार, घोटपाल व नागुल समेत गीदम सोनारपारा की सीमा स्थल पर चार गांव के ग्रामीण व किसानजनो की बैठक हुई। इस सभा में ग्रामीणों द्वारा वहां स्टील प्लांट नहीं लगने देने का निर्णय लिया गया।
सभा में जनपद पंचायत सीईओ डीपी पटेल ने सभी ग्रामवासियों को प्लांट से होने वाले लाभ संबंधी समझाईस देने का प्रयास किया व पूरी जमीन सरकारी और उद्योग विभाग का बताया। इधर वरिष्ठ कृषक एवं भुमगादी संघर्ष समिति के सलाहकार अभिमन्यू सोनी ने कहा कि सरकार जिस जमीन पर प्लांट लगाना चाहती है वह पूर्व से ही किसानों का है यदि सरकार वहाँ कुछ करना चाहती है तो किसानों के हितों को ध्यान मे रखते हुए योजना तैयार कर उनका विकास करें। प्लांट किसानो के लिए अहितकारी साबित होगा। सभा में समाज प्रमुख बल्लु भवानी, वरीष्ठ कृषक चैतराम अटामी, ग्राम हीरानार एवं घोटपाल के सरपंच कोया समाज गीदम के अध्यक्ष बलिराम नेताम, सर्व बस्तरिया समाज के मिडिया प्रभारी शैलेश अटामी सहित चारों गाँव के किसान व ग्रामीणजंन उपस्थित रहे।