जोहानिसबर्ग
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिये रविवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की जिसमें एनरिच नॉर्टजे के रूप में नया चेहरा भी शामिल है। अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला को टीम में नहीं चुना गया है। यह दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच तीन मार्च को जोहानिसबर्ग में होगा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेट), रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, रासी वैन डेर डूसन।