नयी दिल्ली
पूजा ढांडा ने बुल्गारिया के रूज में चल रही डेन कोलोव 2019 कुश्ती प्रतियोगिता के महिला 59 किलोग्राम भार वर्ग में शुक्रवार को स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को 65 किलोग्राम भार वर्ग में में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। संदीप तोमर को पुरूषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती के 61 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल में हार के बाद कांस्य पदक मिला। विनेश फोगाट महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की एमी फर्नसाइड को 9-4 से पटखनी दी। अंतिम चार में उनका सामना विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता अमेरिका की साराह हिल्देब्रांट से होगा। पूजा और साक्षी की पदकों के साथ ही टूर्नामेंट में भारत के पदकों की संख्या चार हो गयी है।
