विश्व

जाधव केस: आतंकवाद पर घिरा पाक, अभद्र भाषा पर भारत ने घेरा

द हेग (नीदरलैंड्स) 
इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को भारत ने पाकिस्तानी वकील की अभद्र भाषा पर सख्त आपत्ति जताई। दूसरे दौर की सार्वजनिक सुनवाई शुरू होने के बाद ही भारत के वकील हरीश साल्वे ने ICJ में पाकिस्तान के वकील द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और संयुक्त राष्ट्र अदालत से एक लक्ष्मण रेखा खींचने को कहा। सुनवाई के दौरान भारतीय वकील ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा।  

जाधव केस में भारत का पक्ष रख रहे पूर्व सलिसिटर जनरल साल्वे ने कोर्ट का ध्यान पाकिस्तान के वकील खवार कुरैशी की अभद्र भाषा की तरफ खींचा। जैसी ही जाधव केस में दूसरे दौर की सार्वजनिक सुनवाई ICJ में शुरू हुई, साल्वे ने कहा, 'इस कोर्ट में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया… ऐसे में इस कोर्ट को एक लक्ष्मण रेखा खींचनी चाहिए। ट्रांसक्रिप्ट में शर्मनाक, निरर्थक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।… हालांकि भारतीय संस्कृति इंटरनैशनल कोर्ट में मुझे अपमान की भाषा इस्तेमाल करने से रोकती है।' 

सुनवाई के दौरान साल्वे ने कहा कि ICJ की सुनवाई को डीरेल करने के पाकिस्तान के तीन प्रयास नाकाम रहे हैं। 

आपको बता दें कि रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में क्लोज्ड ट्रायल के बाद मौत की सजा सुनाई। उन पर जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगा है। भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और यह मामला अब ICJ पहुंच गया है। आज भारत के पास अधिकतम 90 मिनट का समय दिया गया, जिसमें केस से जुड़ी अंतिम दलील भारतीय वकील साल्वे ने रखी। 

इसके बाद गुरुवार को भारत के जवाब में पाकिस्तान को 90 मिनट में ही अपनी बात रखनी होगी। ICJ का फैसला मई-जून में आने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *