ईरान, इराक एशियाई कप के नाकआउट चरण में

अबुधाबी
ईरान ने वियतनाम और इराक ने यमन को हराकर शनिवार को यहां एशियाई कप फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया। सरदार अजमोन के दो गोल की मदद से ईरान ने वियतनाम को 2-0 से पराजित किया जबकि शारजाह में खेले गये मैच में किशोर मोहनाद अली के शुरू में किये गये गोल की बदौलत इराक ने 3-0 से जीत दर्ज की। ईरान और इराक अब बुधवार को दुबई में आमने सामने होंगे जिसमें ग्रुप डी से शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा। ईरान ने एशिया की सबसे प्रतिष्ठित ट्राफी 43 साल पहले जीती थी। उसकी टीम आज चार या पांच गोल कर सकती थी लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वह बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं कर पायी। ईरानी कोच कार्लोस कुइरोज ने कहा कि हमें दो गोल और करने चाहिए थे लेकिन फुटबाल में जीत सर्वश्रेष्ठ दवा है। दो मैच जीतना और सात गोल करने पर मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा करनी होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *