पुणे
आदिल खान और इयान ह्यूम के एक-एक गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मुम्बई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीगर् आईएसएली के पांचवें सत्र का समापन जीत के साथ किया । आदिल खान ने 18वें तथा इयान ह्यूम ने 84वें मिनट में गोल किया। मुम्बई का एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में लुसियान गोइयान ने पेनल्टी पर किया। पुणे की 18 मैचों में यह छठी जीत है। उसने इस जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, मुम्बई की यह 18 मैचों में छठी हार है। मुम्बई की टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में उसका सामना एफसी गोवा से होना है। इस हार के बावजूद मुम्बई की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है।
