बेंगलूरू
दस सदस्यों तक सिमटी बेंगलूरू एफसी ने एफसी गोवा को 3 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया। फुल बैक निशु कुमार को 42वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर जाना पड़ा । एक खिलाड़ी के बिना भी बेंगलूरू ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया । उसके लिये जुआनान ने 50वें, उदांता ंिसह ने 58वें और मीकू ने 69वें मिनट में गोल दागे। इस जीत से लगातार दूसरे सत्र में बेंगलूरू का शीर्ष पर रहना तय हो गया ।
